Html code here! Replace this with any non empty text and that's it.
नौकुचियाताल भीमताल से 6 किलोमीटर तथा नैनीताल से इस ताल की दूरी २६.२ कि॰मी॰ है। नौकुचियाताल की खोज 1734-1800 के मध्य मानते हैं | नौकुचियाताल का अर्थ नौ कोने वाली झील से होता हैं | इस झील के नौ कोने हैं | पौराणिक कथाओ के अनुसार यदि कोई व्यक्ति इस झील के किसी भी कोने मे खड़ा होकर सभी कोनो की झलक देख ले तो वह मोक्ष की प्राप्ति हेतु धुए के एक बादल के रूप मे अदृश्य हो जाता हैं | मगर एक झील के कोने से सभी नौ कोने दिखे, ऐसी किसी जगह की जानकारी उपलब्ध नहीं हैं |
नौकुचियाताल की झील काफी गहरी तथा लम्बी हैं | यहाँ आप नाव मे बैठकर बोटिंग का आनंद ले सकते हैं | और इसके साथ ही आप नौकुचियाताल मैं पैराग्लाइडिंग, ज़िपलाइन कोर्स्सिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रैकिंग सहित अनेक गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं |